दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रविवार को एक शख्स ने अपर जिलाधिकारी (ADM) पर क्रिकेट बैट से जानलेवा हमला कर दिया. अपर जिलाधिकारी थाना कवि नगर के सेक्टर 14 में एक पार्क में टहल रहे थे, तभी जगवीर सिंह नाम के एक शख्स ने उनपर बैट से हमला कर दिया. हमले में एडीएम गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने कहा कि गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र में ADM LA (अपर जिलाधिकारी भूमि अधिग्रहण) मदन सिंह गबरियाल पार्क में टहल रहे थे. इसी दौरान अचानक जगवीर सिंह नाम के शख्स ने क्रिकेट बैट से उनपर हमला कर दिया. जगवीर सिंह हरियाणा के जींद का रहना वाला है.
ICU में रखे गए एडीएम
हमले में घायल एडीएम को तत्काल यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन किया है. चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बताई है और कहा कि वे खतरे से बाहर हैं. हालांकि एहतियात के तौर पर उन्हें आईसीयू में रखा गया है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त अपर जिलाधिकारी पर हमला हुआ उस वक्त उनके साथ गनर भी मौजूद नहीं थे.