*पिहानी हरदोई*
जब सत्ता के जिलास्तर के नेताओ की इतनी वेइज्जती की एक जनमानस से जुड़ी पोस्ट फेसबुक पर लिखने भर मात्र से आधी रात के घर से गिरफ्तार कर ,अगले दिन तक कैदियों की भांति कोतवाली में कैद रखना
151 में मुकदमा पंजिकृत करना*।
इतना सब होने के बाद भी जिले के आला नेताओं का पुरे घटनाक्रम पर मौन रहना
यह दर्शाता है कि इस सरकार लोकतंत्र नाम की कोई व्यवस्था नही नही है
सिर्फ और सिर्फ तानाशाही शाषन की।ओर देश व प्रदेश बढ़ रहा है
जोकि आमजन के लिए अत्यधिक घातक है।।
#जब सत्ता के नेताओं पर होगी कार्यवाही तो कैसे बचेगा आमजन
पिछले कुछ दिनों से नगर में कई सत्ता धारी नेताओ के घर मे घुस कर पुलिस ने दमनात्कम कार्यवाहियां की है
बिना सुबूत के सामाजिक इज्जतदार लोगों के यहां आधी आधी रात दविश देकर घर की महिलाओं सहित मुहल्ले वालो तक दण्डनात्मक कार्यवाही कर पुलिस ने अपने तानाशाही रैवये को अंजाम दिया
हालांकि ऐसी घृणित कार्यवाहियों को लेकर पुलिस को भी लाइन हाजिर जैसी विभागीय कार्यवाही से गुजरना पड़ा
लेकिन सवाल ये है कि आखिर इतनी उदण्डता क्यो
क्या भाजपा सरकार को इतने बड़े बहुमत से इसी लिए जनता ने चुना था
किसानों व आम जन को ऐसे दमनकारी अधिकारियों के विरुद्ध आवाज बुलंद करनी चाहिये
गांधी जी ने भी अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ सत्याग्रह जैसे आंदोलन को अंजाम दिया और तानाशाही हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब हुए
अब जल्द से हरदोई में सत्याग्रह जैसे आंदोलन की आवश्यकता है