कोरोना से जंग - हमारे इम्तिहान का वक्त
हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ्अगले कुछ दिनों तक कोशिश करें कि बीमार ना हो क्योंकि अधिकतर मेडिकल स्टाफ कोरोना में व्यस्त है ।
कोरोना का महत्व खुद भी समझे, दूसरों को भी समझाएं।
थोड़ी सी दूरी, है बड़ी समझदारी। आज अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, साथियों से दूर रहे, ताकि कल करीब रह सके। कोरोना हवा से नहीं, व्यक्तियों के माध्यम से फैलता है। खुद बचे, दूसरों को बचाएं।
सोशल डिस्टेंस बनाए।घबराए ना, भीड़-भाड़ एवं अफवाहों से बचें। बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं घर से बाहर ना निकले।
आज हाथ जोड़कर अभिनंदन करने की भारतीय एवं हृदय पर हाथ रखकर सहारा प्रणाम करने की परंपरा पूरी दुनिया ने अपना लिया है।
कोरोना वायरस कल तक अदृश्य था। जिसने समूची धरती को अपनी चपेट में ले लिया है। इसका प्रकोप कितना घातक होगा और किस मुकाम पर थमेगा किसी को अंदाजा नहीं है।
इतिहास में ऐसे तमाम अवसर आए हैं, जब *हम भारतीयों ने संकट के समय एकजुटता का परिचय दिया है।* आज का वक्त उससे कहीं अधिक चिंताजनक है, सावधानी बरतें ताकि भारत एकजुट तरीके से कोरोना वायरस से लड़ सके। डॉक्टर, मीडिया, सफाईकर्मचारियों, होमडिलीवरी एवं सरकारी कर्मचारियों आदि का सम्मान करें। *जनता कर्फ्यू का समर्थन करें।
जे पी सिंह एवं सहकर्मी
संभवत *प्रभावित देश-172, संक्रमित- 2,20,000 से ज्यादा, ठीक हुए 84000 से ज्यादा।*
यदि अगर किसी को कोरोना के लक्षण दिखे तो उसे सभी से अलग करें एवं डॉक्टर से मिलें एवं *नेशनल हेल्पलाइन नंबर 011 2397 8046, 1075, Toll free 1800-114000, 1800-114404 पर संपर्क करें।