कोरोना विषाणु के खौफ से त्यौहार पर पड़ता दिख रहा असर!
कोरोना विषाणु के खौफ के कारण होली के त्योहार पर असर पड़ता दिख रहा है। होली के अवसर पर होने वाले होली मिलन समारोह, कवि सम्मेलन समेत अन्य आयोजन रद्द किए जा रहे हैं। जो कंपनियां नियमित तौर पर अपने कंपनियों को प्रशिक्षण या कारोबार के सिलसिले में विदेश भेजती थीं, उनके कर्मचारी विदेश जाने से कतरा रहे हैं। अभिनंदन या मुलाकात होने पर हाथ मिलाने के बजाए हाथ जोड़कर नमस्कार करने का चलन बढ़ गया है। बैंक में कर्मचारी हाथ में दस्ताने और मास्क पहनकर नोट गिन रहे हैं। यातायात पुलिस ने सभी कर्मियों को मास्क पहनने के निर्देश जारी किए हैं। बीमारी से बचने के लिए भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने के तहत जिला अस्पताल और सरकारी डिस्पेंसरी में भी मरीजों की संख्या कुछ दिनों से कम दर्ज हो रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को लिए गए 66 नमूनों में से 53 की रिपोर्ट आई है। सभी नमूने नकारात्मक पाए गए हैं।