मोबाइल मांगने पर पत्नी ने किया इनकार, तो पति ने मौत के घाट उतारा

मोबाइल मांगने पर पत्नी ने किया इनकार, तो पति ने मौत के घाट उतारा
मुंबई के उपनगरीय चेंबूर इलाके में एक व्यक्ति ने मोबाइल देने से इनकार करने पर अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार दे रात एमएचएडीसी कॉलोनी में उस वक्त घटी जब नशे में चूर आरोपी अपने घर पहुंचा। घर पहुंचते ही आरोपरी अपनी पत्नी जेम्स कुर्रैया (45) से उसका मोबाइल फोन मांगने लगा। इस पर कुर्रैया ने उसे फोन देने से मना कर दिया।