सीएमओ के बजाय अब शासन से होगी डॉक्टरों की तैनाती

लखनऊ



सीएमओ के बजाय अब शासन से होगी डॉक्टरों की तैनाती।



सीएचसी और पीएचसी पर सीधे शासन से डॉक्टरों की होगी तैनाती।



सीएससी - पीएससी पर तैनाती के बाद 2 साल तक नहीं हट सकेंगे डॉक्टर।



तैनाती में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर शासन से फैसला।



ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भेजे जाएंगे डॉक्टर।