सिद्धार्थनगर ज़िले में मिले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज़ और उसके परिवार की आई जाँच रिपोर्ट।
जांच रिपोर्ट नेगेटिव, नही मिले कोरोना के वायरस ।
2 मार्च को मलेशिया से आये संदिग्ध मरीज़ और परिवार के 3 सदस्य कुल 4 लोगों का गया था जाँच के लिए सैंपल।
जिलाचिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में थे एडमिट।
परिवार में संदिध का पिता, पत्नी और एक वर्ष का बच्चा है शामिल।
टेस्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने ले राहत की साँस।