ठाकुरद्वारा मे मिला कोरोना वायरस युवक, युवक को कोरोना वायरस की आशंका पर दिल्ली किया रेफर

ठाकुरद्वारा मे मिला कोरोना वायरस युवक, युवक को कोरोना वायरस की आशंका पर दिल्ली किया रेफर



  
ठाकुरद्वारा के मोहल्ला मनिहारन के निवासी सफदर अली पेंटर ने शनिवार को अपने घर में साफ सफाई की थी। कपड़े धोने के बाद अचानक उसकी हालत खराब हो गयी। उसने खराब हालत को लेकर स्थानीय डॉक्टर को दिखाया। जांच करने पर डॉक्टर ने सफ़दर को बताया। कि उसको खतरनाक वायरस से संक्रमित होने  की सम्भावना जाहिर की। जिसके बाद युवक को तत्काल काशीपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक की जांच की। कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं करके उसे जांच हेतु दिल्ली भेज दिया।