उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग आज महिलाओं के लिए करेगा पावर वॉक का आयोजन
गोमतीनगर विभूतिखण्ड स्थित यूपी राज्य महिला आयोग में होगा पावर वॉक का आयोजन
यूपी राज्य महिला आयोग कार्यालय से 1 किमी की पावर वॉक शाम 5 बजे होगी शुरू
आयोग कार्यालय से लोहिया अस्पताल होत्र हुए वापस कार्यालय परिसर पर हस्ताक्षर अभियान के साथ पावर वॉक होगी खत्म
कार्यक्रम में यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बॉथम अन्य सदस्यों व अधिकारियों के साथ रहेंगी मौजूद