यश बैंक पर सुबह ग्राहकों की कतार, भारतीय रिजर्व बैंक ने यश के लिये निर्धारित की 50 हजार रुपये निकासी सीमा
मुरादाबाद । बरसात के मौसम मे भी यश बैंक मे सुबह से लगी ग्राहको की कतारे। भारतीय रिजर्व बैंक ने यश बैंक 50 हजार रुपये निकासी सीमा निर्धारित कर दी है। इससे बैंक के ग्राहकों को डर हो गया। बैंक के बाहर सुबह से ग्राहक बैंक शाखा पहुंचकर पैसा निकालने के लिए कतार लगायें खड़े नजर आयें। सैकड़ों ग्राहक पीलीकोठी कांठ रोड स्थित यश बैंक, दिल्ली रोड स्थित शाखा में पहुंचे। हर खाताधारक अलग परेशानी में दिखा। बेंको ने अपने एटीएम नेट बैंकिंग सब बंद कर दी है। ग्राहकों को अपनी जमा पूंजी डूबने की चिंता सता रही है। बैंक मे बढ़ी भीड़ के चलते प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये बैंक में पुलिस बल भी तैनात कर दिया है।