आज वाराणसी में 16 वा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।
यह 30 वर्षीय व्यक्ति बड़ी मस्जिद मदन पुरा के सामने का रहने वाला है। इसका सैंपल 17 अप्रैल को लिया गया था। पूर्व में एक और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति जो पहले से DDU के आइसोलेशन वार्ड में है ये उसका रिश्तेदार है। उसी की कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत इसका सैंपल लिया गया था।
इसका घर मदन पुरा हॉट स्पॉट में ही है।
मदन पुरा हॉटस्पॉट से जुड़ा ये सातवाँ पॉजिटिव केस है।
इसे आज दिन में DDU के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
इसके साथ वाराणसी में एक्टिव केस बढ़ कर 7 हो गए हैं जिनमे से 6 DDU और 1 BHU में एडमिट हैं।
: डीएम वाराणसी
आज वाराणसी में 16 वा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।