बड़ी चूक : कोरोना पोजेटिव माँ से जन्मे बच्चे को बिना टेस्ट के सौपा परिजनों को 

बड़ी चूक : कोरोना पोजेटिव माँ से जन्मे बच्चे को बिना टेस्ट के सौपा परिजनों को 



मेरठ मेडिकल डॉक्टरों से बड़ी चूक हो गयी हैं, आज कोरोना पोजेटिव महिला को एक बच्चा हुआ और डॉक्टरों ने बच्चे का बिना टेस्ट किये ही उसको उसके परिजनों को सौंप दिया है, माँ अभी आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पोजेटिव हैं, बच्चे को नियमानुसार अभी नर्सरी में ही रखना था, इसे बड़ी चूक माना जा रहा हैं, अगर किसी वजह से बच्चा भी पोजेटिव हुआ तो वह और लोगो को भी संक्रमित कर सकता हैं, जिसका ख्याल मेरठ स्वास्थ्य को रखना चाहिए   था, मेरठ सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया की मेडकल कालेज से लिखित में स्पस्टीकरण माँगा जायेगा Raju Sardar reporter Bhavna Ki Pukar