बड़ी ख़बरें..
बाराबंकी- मस्ज़िद में नमाज पढ़ने पर कार्रवाई, लॉक डाऊन के उल्लंघन पर कार्रवाई, 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सुबेहा के सुबेहा कस्बे का मामला।*
बाराबंकी- युवक की तालाब में डूबकर मौत, तालाब में नहाने गया युवक डूबा, टिकैतनगर के दूलहादेपुर का मामला।
अमेरिका- भारतीय मूल के पत्रकार का कोरोना से निधन, कोरोना से भारतीय मूल के पत्रकार का निधन, पत्रकार बह्म कांचीबोटला का निधन, पीएम मोदी ने निधन पर शोक व्यक्त किया।
गुजरात- गुजरात में मासूम की कोरोना से मौत, जामनगर में 14 महीने के बच्चे की मौत, बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, बच्चे का हार्ट, किडनी फेल हो गया था।
अरुणाचल प्रदेश- अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का बयान, आज सुबह 7 बजे तक कुल 179 सैंपल लिए गए-खांडू, 159 रिपोर्ट नेगेटिव, सिर्फ 1 रिपोर्ट पॉज़िटिव - खांडू, अभी 19 लोगों की रिपोर्ट के आने का इंतज़ार।
पुणे- पुणे में एक और कोरोना मरीज़ की मौत, डायबिटीज से भी पीड़ित था मरीज, पुणे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9
दिल्ली- क्वारंटाइन फैसलिटी में मूत्र से भरी 2 बोतल बरामद, अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, IPC की धारा 269 और 270 के तहत FIR दर्ज की, सिविल डिफेंस कर्मियों की शिकायत पर FIR दर्ज, द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन क्षेत्र का मामला।
दिल्ली- लालू यादव के बाहर आने की खबरों पर विराम, पेरोल पर जेल से बाहर आने की खबरों पर विराम, आर्थिक अपराध का आरोपी है लालू प्रसाद यादव, जिसकी वजह से पैरोल नहीं मिल पाएगा -सूत्र
लखनऊ- आईएएस प्रोन्नत मंच ने की शुरुआत, प्रोन्नत मंच के अध्यक्ष, संयोजक का योगदान, वेतन का 20% सहयोग देने का निर्णय, अगले 2 वर्षों तक राशि देने का निर्णय, सीएम राहत कोष में राशि देने का निर्णय, मानवेंद्र सिंह,उमेश प्रताप सिंह का योगदान, अपने साथी अधिकारियों से भी अपील की, अपनी स्वेच्छा से योगदान की अपील की।
लखनऊ- पुलिसकर्मियों का 50 लाख इंश्योरेंस होगा, पुलिसकर्मियों का इंश्योरेंस कराया जाएगा- ACS, सीएम ने इंश्योरेंस दिए जाने के आदेश दिया-ACS, लिखित आदेश भी बहुत जल्द जारी होंगे-ACS, यूपी सरकार ने ट्वीट कर दी जानकारी।
लखनऊ- केजीएमयू में कल 296 सैंपलों की जांच, 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए, आगरा से 2 लोग कोरोना पॉजिटिव, 32 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव, 12 वर्षीय लड़की भी कोरोना पॉजिटिव, दोनों मरीज SNMC आगरा में भर्ती हैं।
लखनऊ- पीएम मोदी 11 अप्रैल को करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग, सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे, कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात, लॉकडाउन को लेकर भी हो सकती है चर्चा।
नोएडा- कोरोना संदिग्ध 200 लोग होंगे क्वारेंटाइन, एहतियातन सभी को क्वारेंटाइन किया जाएगा, नोएडा में 200 लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, सेक्टर-8 की झुग्गी में 200 लोग संदिग्ध हैं, सेक्टर- 8 में कोरोना का कोई केस नहीं है-DM, एहतियात के तौर पर क्वारेंटीन किया जाएगा-DM, एक व्यक्ति झारखंड से आया जो लोगों से मिला, प्रशासन को 200 लोगों के संदिग्ध होने का शक, इसलिए स्वास्थ्य टीम सभी का टेस्ट कराएगा, नोएडा में 4 निजी अस्पतालों का अधिग्रहण, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अधिग्रहण, शहर के 4 निजी अस्पतालों का अधिग्रहण किया, डीएम ने अस्पतालों के हैंडओवर की कार्रवाई की।
कानपुर देहात- अधिकारियों की सह पर कोटेदार कर रहे भ्रष्टाचार, राशन में कटौती कर बांटा जा रहा कम राशन, एसडीएम ने कोटेदार को मौके पर रंगे हाथ पकड़ा, कोटेदार ने कम राशन देने की बात को कुबूला, अधिकारियों के आदेश पर कोटेदार को क्लीन चिट, अकबरपुर के आलमचंद्र कॉलोनी के कोटेदार का मामला।
कन्नौज- भारत समाचार की खबर का असर, सांसद पर पिटाई के आरोप का मामला, BJP सांसद सुब्रत पाठक पर मुकदमा दर्ज, तहसीलदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, सांसद समेत 4 नामजद नेताओं पर FIR, 25 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, कन्नौज के सदर तहसील का मामला।
आगरा- आगरा में कोरोना के 2 नए मामले मिले, आगरा में 2 लोगों को कोरोना की पुष्टि, आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65, 65 संक्रमितो में से 38 तबलीगी जमाती, शहर में कई क्षेत्रों को रेड जोन बनाया, लॉकडाउन में और बढ़ाई जाएगी सख्ती, डीएम प्रभु एन सिंह ने की पुष्टि।
मुरादाबाद- कोरोना फाइटर सरकारी डॉक्टर्स को लंगर का खाना, डॉक्टर्स को परिवार से अलग होटलों में रखा गया है, लंगर का खाना मिलने से डॉक्टर्स में भारी आक्रोश, डॉक्टर्स ने सीएम पोर्टल में की प्रशासन की शिकायत, पोर्टल पर शिकायत के बाद अधिकारियों में हड़कंप।
रायबरेली- कांग्रेस नेता मनीष ने पुलिस पर लगाए आरोप, पुलिस पर बदसलूकी करने का लगाया आरोप, अखिलेश सिंह के भतीजे हैं मनीष सिंह, सदर कोतवाली इलाके का मामला।
आज़मगढ़- आपदा में पैसा मांगना लेखपाल को पड़ा भारी, एसडीएम सगड़ी ने लेखपाल को किया सस्पेंड, अग्निकांड के पीड़ितों से मांग रहा था पैसा, आपदा का पैसा बांटने के लिए मांग रहा घूस।
लखीमपुर खीरी- बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्रों में लगी भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, केंद्रों पर अंगूठा लगवा पैसा निकलवाया जा रहा, बैंक अफसर खतरे को लेकर गंभीर नहीं हैं।
गोरखपुर- बुजुर्ग की निर्मम हत्या से सनसनी, बुजुर्ग की गला रेतकर निर्मम हत्या, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, गोला थाना क्षेत्र के अहिरौली का मामला।
अयोध्या- पेड़ काटते समय दर्दनाक हादसा, हादसे में 2 लोगों की हुई मौत, बीकापुर कोतवाली क्षेत्र की घटन