बड़ी ख़बरें.
विश्व- विश्व में कोरोना के मरीज 30 लाख के पार, विश्व में 2.07 लाख से ज्यादा की मौत, अमेरिका में 55 हजार से ज्यादा की मौत, अमेरिका में करीब 10 लाख कोरोना मरीज, स्पेन में 23 हजार से ज्यादा की मौत, इटली में 26 हजार से ज्यादा की मौत, फ्रांस में 22 हजार से ज्यादा की मौत, ब्रिटेन में 20 हजार से ज्यादा की मौत, बेल्जियम में 7 हजार से ज्यादा की मौत, जर्मनी में करीब 6 हजार लोगों की मौत, ईरान में 5700 से ज्यादा लोगों की मौत, दुनिया में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस।
दिल्ली- हॉटस्पॉट जोन में ही आगे बढ़ेगा लॉकडाउन,3 मई तक पीएम मोदी लेंगे अंतिम फैसला, मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम ने कहा, अर्थव्यवस्था को लेकर टेंशन न लें-PM मोदी, हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है- पीएम मोदी,हमें एक नीति तैयार करनी होगी-पीएम मोदी,'जिसपर राज्य को विस्तार से काम करना है'।
दिल्ली- पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म, 4 मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा, राज्यों में अच्छा काम हुआ, एक्सपर्ट्स के सुझाव लगातार ले रहे- पीएम मोदी
दिल्ली - बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ट्वीट- केंद्र और सरकार टेस्टिंग को बढ़ाएं, गरीब, मजदूरों को खाना उपलब्ध कराएं, गरीब, मजदूरों की इम्युनिटी कैसे बढ़ेगी, सरकारी गल्ला किस काम आएगा?, गरीब मजदूरों को सरकार घर भिजवा दें-माया।
दिल्ली- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर- लॉकडाउन पर सूत्रों के हवाले से खबर, हॉटस्पाट क्षेत्रों में लॉकडाउन रहेगा- सूत्र, हालात काबू वाले राज्यों को रियायत-सूत्र, जिलेवार कुछ रियायतें दी जाएंगी- सूत्र, अंतिम फैसला 3 मई तक लिया जाएगा, मेघालय, हिमाचल लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में, बाकी राज्य लॉकडाउन को हटाने के पक्ष में, 3 मई के बाद चरणबद्ध हटे लॉकडाउन-सूत्र।
दिल्ली - बांग्ला साहिब गुरुद्वारे की परिक्रमा की, पुलिस ने सम्मान के तौर पर की परिक्रमा, सैकड़ों पुलिसकर्मी और अफसरों ने की परिक्रमा, लॉकडाउन में भूखों को खिलाया जा रहा खाना।
लखनऊ- भारत समाचार की खबर का असर, यूपी मेडिकल कॉर्पोरेशन में भ्रष्टाचार, खबर के बाद टेंडर की डेट बढ़ाई गई, एमडी श्रुति सिंह ने टेंडर डेट बढ़ाई, टेंडर के पहले 3 दिन से वेबसाइट बंद थी, चहेतों को टेंडर दिलाने की योजना थी, पीपीई किट खरीद का टेंडर निकला था, इस महामारी में भी भ्रष्टाचार जारी है, यूपी मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन का खेल।
लखनऊ- सतीश चंद्र मिश्र ने पीएम को लिखा पत्र, दिव्यांगों को 1 हजार रुपए देने की मांग की, 40% या अधिक दिव्यांग को भी मिले पेंशन, लॉकडाउन में सभी दिव्यांगों की मदद हो- मिश्रा, 80 फीसदी दिव्यांगों को ही 1 हजार रुपए मिले, बीएसपी से राज्यसभा सांसद हैं एससी मिश्र।
लखनऊ- कनिका कपूर को पुलिस ने दिया नोटिस, कनिका कपूर ने खुद नोटिस रिसीव किया, CRPC 141 और 160 के तहत दिया नोटिस, 30 अप्रैल को कनिका का दर्ज होगा बयान, महानगर के शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट का मामला।
लखनऊ- टीम-11 के साथ सीएम योगी की समीक्षा, सीएम योगी की अफसरों के साथ समीक्षा, लॉकडाउन में सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा, 5 केडी पर अफसरों के साथ समीक्षा बैठक।
लखनऊ- टेलीमेडिसिन के लिए डॉक्टरों की लिस्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की डॉक्टरों की लिस्ट, प्रदेशभर के 722 डॉक्टर के नाम और नंबर जारी।
लखनऊ - सेनेटाइजर के लिए लाइसेंस अनिवार्यता स्थगित, लॉकडाउन को देखते हुए शासन ने लिया निर्णय, सेनेटाइजर बेचने को लाइसेंस अनिवार्यता नहीं।
देवरिया- कोरोना से बचाव के लिए सीडीओ की पहल, 2134 सफाई कर्मियों को दिया PPT कीट, सीडीओ ने सेनेटाइजर,मास्क कीट भी दिया, स्वयं सहायता समूह ने बनाया है PPT कीट, अफसरों ने सफाई कर्मियों का किया सम्मान, विकाश भवन से PPT कीट योजना की शुरुआत, सफाई कर्मियों ने CDO को दिया धन्यवाद।
ग्रेटर नोएडा- लॉकडाउन में पुलिस ने उड़ाया ड्रोन कैमरा, ड्रोन उड़ाकर पुलिस कर रही है निगरानी, लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नजर, मस्जिद और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नजर, पुलिस ने ड्रोन कैमरे से लिया जायजा, सभी से घरों में रहने की अपील की।
गाजियाबाद- यूपी पावर कारपोरेशन के एमडी से मांग, बिजली की बिल जमा करने को लेकर मांग, बिल जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग, अंतिम तिथि 20 मई करने की मांग की, इंडस्ट्रीज फेडरेशन के महासचिव ने लिखा पत्र, 2 से 3 आसान किश्तों में लेने की मांग।
नोएडा- जिला अस्पताल में आया कोरोना पॉजिटिव, लेबर रूम में तैनात थी पॉज़िटिव आया, हॉस्पिटल में खाना सप्लाई भी करती थी, अस्पताल में लोगों की आवाजाही रोकी गई, हॉटस्पॉट घोषित किया जा सकता है , कई गर्भवती महिलाओं के सम्पर्क में आई थी, आया के पॉज़िटिव आने से मचा हड़कम्प।
एटा- एटा में 5 लोगों की मौत का मामला, घटना का निरीक्षण करने पहुंचे DIG, DIG ने मृतकों के परिजनों से की वार्ता, डीआईजी ने पुलिस लाइन में की वार्ता, DIG ने SIT से जांच का दिया भरोसा, DIG ने घटना स्थल का भी किया निरीक्षण, नगर कोतवाली के श्रगार नगर का मामला।
बहराइच- कोरोना पॉजिटिव मरीजों का वीडियो वायरल, कोरोना मरीजों का मस्ती करते वीडियो वायरल, कोरोना वार्ड में डांस करते हुए काट रहे समय, कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज मस्ती कर रहे, क्वॉरंटीन वार्ड में डांस करते वीडियो वायरल, चित्तौरा ब्लॉक की PHC में बना क्वॉरंटीन सेंटर।
मुजफ्फरनगर- लॉकडाउन के चलते बनाई गई अस्थायी जेल, अस्थायी जेल का नॉडल प्रभारी बनाया गया, मजिस्ट्रेट एसडीएम मुख्यालय को बनाया, एसडीएम,जेल अधीक्षक ने किया निरीक्षण, लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों को रखा जाएगा, डीएवी इंटर कॉलेज को बनाया अस्थाई जेल।
बुलंदशहर- बुलंदशहर में कोरोना का कहर बढ़ा, बुलंदशहर में 11 नए कोरोना मरीज मिले, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हुई, सभी 9 कोरोना मरीज पहले से ही क्वारेंटाइन, 6 पॉजिटिव फार्मासिस्ट के संपर्क वाले आए, फार्मासिस्ट की पत्नी, बेटी, दो पड़ोसी पॉजिटिव, 3 पॉजिटिव थर्मल स्क्रीनिंग से सामने आए, बुलंदशहर जिला प्रशासन ने की पुष्टि।
बरेली- कोरोना मुक्त बरेली में फिर मिला मरीज, बरेली में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, बारादरी के हजियापुर में मिला कोरोना मरीज, बरेली में स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, बरेली में पहले पाए गए थे 6 कोरोना मरीज, बरेली एसीएमओ ने मरीज की पुष्टि की।
प्रयागराज- यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के जेल जाने का मामला, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच के लिए गठित की कमेटी, पांच प्रोफेसरों की कमेटी को कुलपति ने सौंपी जांच, कार्य परिषद की बैठक में रखी जाएगी जांच रिपोर्ट, रिपोर्ट के आधार पर होगी निलंबन के बाद की कार्रवाई, प्रोफेसर पर विदेशी जमातियों की मदद का है आरोप।
कुशीनगर- मुसहर बस्ती में फैला चेचक का प्रकोप, चेचक के प्रकोप से ग्रामीण परेशान, 15 दिनों से चेचक से ग्रसित हैं मुसहर, 18 परिवार के लोग चेचक से हैं ग्रसित, बरवा कला के मुसहर बस्ती का मामला।
झांसी- एमपी के बॉर्डर पर सैकड़ों जमदूरों को रोका, रक्सा पुलिस सभी मजदूरों को बॉर्डर पर रोका, ट्रकों से मुंबई से बहराइज की ओर जा रहे थे, झांसी, डीएम,SSP पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे, झांसी के पैरामेडिकल कॉलेज में रोका गया, लगभग 600 मजदूरों को किया गया क्वॉरंटीन।
अलीगढ़- जेएन मेडिकल के रेजिडेंट डॉक्टरों में आक्रोश, डॉक्टरों को नहीं मिल रही पीपीई किट, तीन डॉक्टर हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव, डीएम के बयान पर RDA ने जताया आक्रोश, अलीगढ़ में अबतक 17 कोरोना पॉजिटिव, PPE किट की डॉक्टरों ने की मांग।
हरदोई- मामूली विवाद में किशोरी की हत्या, क्रिकेट के विवाद में की गई हत्या, क्रिकेट में 1 रन को लेकर की हत्या, घटना में एक अन्य युवक भी घायल, मामले में 3 लोगों पर दर्ज हुआ केस, बघौली इलाके के सेमरा कला में घटना।
अलीगढ़- जिले में 3 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हुई, उस्मानपाड़ा इलाके में मिले तीनों मरीज , अलीगढ़ में अबतक एक की हो चुकी है मौत, उस्मानपाड़ा पहले से है हॉटस्पॉट घोषित।
फतेहपुर- सहिली पुलिस ने 27 मजदूरों को पकड़ा, गुजरात से जौनपुर जा रहे थे सभी मजदूर, सभी मजदूरों को भेजा गया क्वॉरंटीन सेंटर, मलवा के सहिली चौकी इलाके का मामला।
श्रावस्ती- क्वारेंटाइन सेंटर में युवक की मौत से हड़कंप, युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मुम्बई से पैदल आज ही गांव पहुंचा था युवक, सुबह 5 बजे युवक को किया था क्वारेंटाइन, मल्हीपुर के मठखनवा गांव का घटना।
कानपुर- कानपुर में 191 कोरोना पॉजिटिव का मामला, मदरसों के 90 बच्चों में 40 कोरोना पॉजिटिव, हॉटस्पाट इलाकों के मदरसों के बच्चे पॉजिटिव,सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने की पुष्टि।
गोंडा - आग से जली युवती की मौत, लखनऊ के हॉस्पिटल में हुई मौत, 4 दिन पहले युवती ने खुद लगाई थी आग, मोतीगंज थाना क्षेत्र के तुर्काडीहा का मामला।
सीतापुर- सीतापुर में एक जोड़े की कराई गई शादी, लॉकडाउन का पालन करते शादी कराई गई, शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया , शहर कोतवाली के चुंगी चौकी में हुई शादी।
सहारनपुर- पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन पर की कार्रवाई, सड़कों पर घूम रहे 17 लोगों को किया अरेस्ट, शांति भंग की धारा 151 में भी किया चालान, कई लोग पुलिस को देखकर हुए फरार।
फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में ड्रोन कैमरे से निगरानी , रमजान,लॉकडाउन के चलते निगरानी,मस्जिद में नमाज पढ़ने की मिली सूचना,शिकायतों को लेकर ड्रोन से निगरानी हो रही,शहर कोतवाली,थाना मऊदरवाजा का मामला।