देवबन्द में पुलिस ने की पत्रकार के साथ मारपीट
देवबन्द। मुख्यमंत्री की नसीहत के बावजूद पुलिस का नहीं सुधर रहा रवैये। लॉक डाउन में जनता पर जमकर लाठी भांज रही पुलिस पत्रकारों पर भी बरस रही है डंडे। देवबन्द में पत्रकार को स्टेट बैंक के बाहर लगी भीड़ और उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियों की कवरेज करना पडा भारी। मौके पर मौजूद सिपाही ने पत्रकार के साथ जमकर अभद्रता करते हुए मारपीट की। घटना से पत्रकारों में भारी रोष। आरोपी सिपाही को तुरंत सस्पेंड करने की मांग । मौके पर एकत्रित हो रहे हैं सभी पत्रकार साथी।
देवबन्द में पुलिस ने की पत्रकार के साथ मारपीट