ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर
कानपुर मे पाये गए तब्लीगी जमात कें 4 लोगो मे कोरोना की पाजिटिव होंने की पुष्टी के बाद पुलिस आई एक्शन मे।
कोरोना कें 4 मरीज मिलने कें बाद कोतवाल बाबूपुरवा ने सभी चौकी प्रभारी को आदेश देते हूए मस्जिदों से करवाया ऐलान।
वही थाना बाबूपुरवा की चौकी बाबूपुरवा क्षेत्र मे पढ़ने वाली नई जामा मस्जिद मे काजी-ए शहर मौलाना रियाज अहमद हशमती ने किया ऐलान।
_काजी-ए शहर ने क़हा बाबू पुरवा स्थित सूफा मस्जिद मे आई तब्लीगी जमात कें लोगों से जिन लोगों ने हाथ मिलाए उनसे मिले हो वह अपनी जांच करवा ले।_
उन्होने जनता से भी अपील करते हूए क़हा पुलिस क़ो देख कर भागे नही बल्की अपनी व अपने घर कि हिफाजत कें लिए घर मे ही रहे कोरोना जैसी खतरनाक बिमारी से बचे मौहल्ले गालियो मे भीड़ न लगाये लॉक डाउन का पालन करे।_
मामला सामने आने कें बाद चौकी प्रभारी बाबूपुरवा बरत रहे सख्ती रोड नजर आने वाले लोगो से घर मे रहने क़ो क़हा लगातार कर रहे क्षेत्र मे भ्रमण।_