मेरठ ब्रेकिंग
खाना वितरण कर रहे युवक की अचानक तबीयत बिगड़ी।
सड़क पर गला पकड़कर तड़पता रहा युवक।
सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।
एंबुलेंस में डालकर मेडिकल कॉलेज पहुंची टीम।
युवक में कोरोनावायरस की आशंका ।
रशीद नगर का बताया जा रहा है युवक , सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें।
थाना लिसाड़ी गेट इलाके के हापुड़ अड्डे चौराहे का मामला।