महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार पार, 251 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हजार पार, 251 की मौत


महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 5000 के पार
24 घंटे में सामने आए 552 नए मामले, 19 लोगों की मौत


देश में महामारी कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. हर रोज देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भारत में इस महामारी की चपेट में करीब 19 हजार लोग आ चुके हैं. वहीं, 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में मचाया है. 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 552 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 251 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.


महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 5218 मामले हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां पर 419 मामले सामने आए. मुंबई में कोरोना के कुल 3451 केस हो गए हैं और 151 लोग दम तोड़ चुके हैं. 12 लोगों की मौत तो पिछले 24 घंटे में ही हुई. महाराष्ट्र में आज जो 19 मौतें हुई हैं, उनमें से 10 पुरुष और 9 महिलाएं रहीं. 9 से ज्यादा की उम्र 60 साल से ऊपर है. वहीं, 9 लोगों की उम्र 40 से 59 साल के बीच रही. आज इसी दौरान 150 मरीज ठीक भी हुए हैं.


मुख्यमंत्री आवास पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मी संक्रमित


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आधिकारिक आवास पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके बाद एहितायन यहां तैनात 6 और पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, मालाबार हिल्स स्थित सीएम के आधिकारिक आवास 'वर्षा' में दो दिन पहले एक असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई थी.


धारावी में बढ़ रहे हैं केस


कोरोना से प्रभावित स्लम एरिया धारावी में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. यहां पर मंगलवार को कोरोना के 12 नए मामले मिले, इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 179 हो गई है. यहां पर 12 लोगों की मौत हो चुकी है. आज भी यहां एक मरीज की मौत हो गई है.


सोमवार को आए थे 466 मामले


इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 466 नए मामले सामने आए थे, जबकि प्रदेश में इसी अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 9 मरीजों की मौत हुई. मुंबई में सोमवार को 308 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 7 लोगों की मौत हुई.