महिला कर्मचारी को 5000 रुपये की मदद वित्रित कराई गई

आज दिनांक 03 04 2020 को  श्रीमती बबिता पत्नी सुधीश आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी 2215 में कार्यरथ है  अपना सफाई कार्य करते हुए एक्सीडेंट हो गया जिसको आज श्रीमान महामंत्री कैलाश चन्दोला जी जिला अध्यक्ष दीपक मनोठिया जी। राघव वाल्मीकि श्री विनेश मनोठिया।विनोद चन्दोला श्री अमरदीप शेर एस एस ।मो गुलफाम एस एस श्री कमल मनवाने द्वारा श्री मान नगर  आयुक्त महोदय डॉ अरविंद कुमार चौरसिया जी व अपर नगर आयुक्त महोदय श्रद्धा शांडियाल महोदय सायक नगर आयुक्त महोदय ब्रज पाल सिंह जी द्वारा महिला कर्मचारी को 5000 रुपये की मदद वित्रित कराई गई