Meerut दिल्ली निजामुद्दीन तबलीगी जमात से जुड़ा मामला। भूड़बराल मदीना मस्जिद में रुके थे 20 जमाती। दिल्ली रोड स्थित आरके रेस्टोरेंट पर किया था नाश्ता।

Meerut
दिल्ली निजामुद्दीन तबलीगी जमात से जुड़ा मामला। भूड़बराल मदीना मस्जिद में रुके थे 20 जमाती। दिल्ली रोड स्थित आरके रेस्टोरेंट पर किया था नाश्ता। मस्जिद में लगा डीवीआर परतापुर पुलिस ने कब्जे में लिया। 3 महिलाओं समेत छह लोगों को जांच के लिए भेजा। परतापुर के भूड़बराल पहुंची डब्ल्यूएचओ की स्क्रीनिंग टीम गांव में स्क्रीनिंग कार्यवाही कर रही है।