मेरठ में एक और गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि खलबली
इम्लियान इलाके की महिला में हुई पुष्टि, जिला महिला अस्पताल स्टाफ के 7 और जिला अस्पताल लैब के 4 लोगों पर मंडराया संकट
22 अप्रैल को जिला महिला अस्पताल में हुआ था महिला का अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच और कोरोना जांच के लिए भेजा गया था । स्टाफ के 11 लोगों को किया गया कवारेन्टीन, ।कोरोना पीड़ित महिला के परिवार के लोगों को किया गया कवारेन्टीन, सीएमओ डॉ राजकुमार ने की पुष्टि, इम्लियान इलाका होगा सील