मिथुन चक्रवर्ती के पिता का मुंबई में निधन, दूसरे शहर में फंसे एक्टर

मिथुन चक्रवर्ती के पिता का मुंबई में निधन, दूसरे शहर में फंसे एक्टर


बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का मुंबई में निधन हो गया है. वे 95 साल के थे और पिछले कुछ समय से उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. मिथुन फिलहाल बेंगलुरु में लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं. वे एक शूट के सिलसिले में इस शहर में पहुंचे थे लेकिन तभी केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी और मिथुन को बेंगलुरु में ही रुकना पड़ा था.


हालांकि मिथुन अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.