रीवा की सीमा तक पहुचा कोरोना का कहर कलेक्टर सतना ने की दो कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने की पुष्टि।
सतना में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, सतना सेंट्रल जेल के 2 कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इंदौर जेल से सतना शिफ्ट हुए थे 4 कैदी, 4 में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव, दोनों कैदियों को जेल में ही किया गया कोरनटाईन, मरीजों के संपर्क में आए पुलिस कर्मियों को भी किया गया होम कोरन टाइन