सहारनपुर : सहारनपुर में मिला मौलाना साद कनेक्शन, मरकज़ से लौटे दो रिस्तेदार कोरोना पीड़ित, अपनी यात्रा हिस्ट्री छिपाकर प्रशासन और धर्म गुरुओं के साथ करते रहे मीटिंग, गुमराह करने और संक्रमण फैलाने के आरोप में मुकदमे दर्ज, मौलाना साद के रिस्तेदार हैं संक्रमित हुए मौलाना सादिक और राशिद, जिले भर में बना दहशत का माहौल, स्थानों को किया हॉट स्पॉट घोषित।
सहारनपुर : सहारनपुर में मिला मौलाना साद कनेक्शन, मरकज़ से लौटे दो रिस्तेदार कोरोना पीड़ित, अपनी यात्रा हिस्ट्री छिपाकर प्रशासन और धर्म गुरुओं के साथ करते रहे मीटिंग,