सीएम शिवराज ने प्रदेश को संबोधित करते हुए कहा
1 मेडिकल से संबंधित सभी सुविधाएं पहले जैसी रहेंगी
2 कृषि उपकरण और उनके सुधार की दुकान 7 से 12 बजे सुबह तक चालू रहेंगी
3 मछली पालन और दुग्ध सुविधा और बैंक नियत समय तक
4 आंगनवाड़ी चालू रहेंगी
5 मनरेगा मजदूर काम करेंगे पर लोकल मजदूर होंगे
6 पेट्रोल पंप, विद्युत विभाग पोस्ट आफिस चालू रहेंगे
7 सीमेंट, बालू, सरिया की दुकान 7 से 12 बजे तक
8 दूरसंचार विभाग चालू रहेगा
9 हाईवे पर चिन्हित किये ढाबे चालू होंगे प्रत्येक 2 km में 1 ढाबा चलेगा
10 पेपर हॉकर 7 से 10
11 फल सब्जी आटाचक्की मीट अंडा चिकन की दुकान 7 से 12 बजे तक
12 दूध डेरी और घर पर दूध देने वाले सुबह 7 से 12 और शाम 5 से 8 बजे तक
13 मीडिया , DTH और केबल चालू
14 इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, मोटर सुधारने वाले 8 से 1 बजे तक
15 मोटरसाइकिल पर 1 व्यक्ति और 4 व्हील गाड़ी में 2 व्यक्ति की अनुमति है
16 पान गुटखा तम्बाखू पूर्ण रूप से बन्द कोई बिक्री नही
17 सारे धार्मिक आयोजन, शादी, राजनीतिक आयोजन बन्द
18 सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग नही रहे और थूकना प्रतिबंधित
19 सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है, sanitizer उपयोग करे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें