टोटल टीवी की एंकर समेत कई मीडियाकर्मियों को हुआ कोरोना
दिल्ली से संचालित हरियाणा के रीजनल न्यूज चैनल टोटल TV से खबर है कि एक महिला एंकर का कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया है. एंकर को दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन ने टोटल टीवी और आसपास के इलाके को सीज करना शुरू कर दिया है. सभी कर्मचारियों को क्वारंटनी किया जाएगा.
खबर ये भी है कि न्यूज एजेंसी ANI और न्यूज चैनल zee news के एक एक कैमरामैन व इंडिया न्यूज़ के एक कैब ड्राइवर को भी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है.
बताया जा रहा है कि ज़ी मीडिया के एक कैमरामैन के कोरोना की चपेट में आने की खबर मैनेजमेंट छुपा रहा है। मैनेजमेंट को इस बात कि चिंता है कि ये खबर अगर दूसरे कर्मचारियों तक गई तो लोग ऑफिस आना बंद कर देंगे, साथ ही मैनेजमेंट को बिल्डिंग सील होने का भी खतरा नजर आ रहा है ।