उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना कटघर में पीएनबी बैंक के सामने संभल रोड करुला पर रहने वाला मनसूर दिल्ली यूनिवर्सिटी में m.a. फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है मंसूर निजामुद्दीन में ही रहता है वहां वो किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ गया था उसके बाद वह मुरादाबाद आ गया उत्तर प्रदेश की सर्विलांस टीम ने निजामुद्दीन से निकले मोबाइल नंबरों को जब ट्रेस किया तो मंसूर की लोकेशन मुरादाबाद में मिली, 8 अप्रैल को मुरादाबाद में मनसूर को कोरेन्टीन कर उसका सैंपल लिया गया जिसकी आज रिपोर्ट करो ना पॉजिटिव आई है।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना कटघर में पीएनबी बैंक के सामने संभल रोड करुला पर रहने वाला मनसूर दिल्ली यूनिवर्सिटी में m.a. फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है मंसूर निजामुद्दीन में ही रहता है वहां वो किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ गया था उसके बाद वह मुरादाबाद आ गया