15 मई से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त में चना
दस लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को सरकारी राशन की दुकान पर 15 मई से मुफ्त चना वितरित किया जाएगा। वितरण के लिए चना की उठान कोटेदारों ने शुरू कर दी है।
990 मीट्रिक टन चने का वितरण किया जाएगा। एक कार्ड पर एक किलो चना कार्ड धारक को मिलेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि चने का वितरण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दिए जाने वाले चावल के साथ किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रत्येक कार्डधारक को यूनिट के अनुसार पांच किलो चावल दिया जाता है।
15 मई से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त में चना