आगरा ब्रेकिंग
आगरा में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल।
सुबह 17 नए संक्रमित मिलने की रिपोर्ट आई।
जिले में 496 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या।
जिले में 15 संक्रमितों की हो चुकी है मौत।
फेल आगरा मॉडल को संभालने आए नोडल अधिकारी आलोक कुमार की रणनीति फेल।
नोडल अधिकारी सिर्फ बैठक और निरीक्षण में व्यस्त। नहीं, बनी अभी कोई कारगर रणनीति।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हर दिन जिले में फूट रहा कोरोना बम।