आगरा ब्रेकिंग
आगरा सेंट्रल जेल के बाद अब जिला कारागार की चारदीवारी में भी पहुंचा कोरोना संक्रमण।
जेल के अस्पताल में तीन मई से भर्ती कैदी की हालत बिगड़ने पर दो दिन पहले एसएन मेडिकल कॉलेज में कराया गया था एडमिट।
गुरुवार को इलाज के दौरान कैदी की मौत होने पर बंदी के शव का कोरोना टेस्ट कराया गया।
आज कैदी की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजीटिव।
आगरा जिला जेल प्रशासन में मचा हड़कंप।
जिला जेल में जेल के अस्पताल में भर्ती 28 बंदियों व 8 जेल स्टाफ को किया गया क्वारंटाइन।
बसई जगनेर थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहन निवासी 90 साल के आरोपित मातादीन को 16 मार्च को किया गया तक जिला जेल में दाखिल। भावना की पुकार संवाददाता