CBSE 10वीं एवं 12वीं के शेष एग्जाम 1 से 15 जुलाई के बीच

CBSE 10वीं एवं 12वीं के शेष एग्जाम 1 से 15 जुलाई के बीच


दिल्ली



मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय माध्यमिक षिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं एवं 12वीं की शेष परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की शेष परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी। इसी के साथ परीक्षा तिथियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। जल्द ही एग्जाम डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी। सीबीएसई ने नई परीक्षा तिथियां जेईई मेट और नीट एग्जाम के शेड्यूल को ध्यान में रखकर तय की है। जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। वहीं, नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा।


आपको बता दें कि लाॅकडाउन के चलते 10वीं एवं 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं। जिसके बाद सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएगी। ये वो पेपर है जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स मरें एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। बोर्ड और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा था कि लाॅकडाउन खत्म होने और स्थिति सामान्य होने के बाद शेष बचे सभी 29 विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी।
लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।


परीक्षा तिथि को लेकर एचआरडी मंत्री ने ट्वीटकर कहा कि लंबे समय से सीबीएसई की 10 वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 01/07/2020 से 15/07/2020 के बीच में निष्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने  वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकानाएं दी है।


सीबीएसई 12वीं के ये पेपर होंगे
सीबीएसई 12वीं के छात्रों की बिजनेष स्टडीज, जियाग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोषियोलाॅजी, कम्प्यूटर साइंस (न्यू), कम्प्यूटर साइंस (ओल्ड), इंफार्मेषन प्रैक्टिस (ओल्ड), इंफार्मेषन प्रैक्टिस न्यू, इंफार्मेषन टेक्नोलाॅजी और बाॅयोटेक्नोलाॅजी विषयों की परीक्षाएं बाकी है। भावना की पुकार संवाददाता