गुजरात के भाजपा नेता ने गरीब मज़दूरों को ठगा
ट्रेन से झारखंड भेजने के लिए मज़दूरों से तिगुना किराया वसूला, जबकि ट्रेन की कोई व्यवस्था थी ही नही
पैसा वापस मांगने पर मज़दूरों को पीटा
गुजरात के सूरत में एक बीजेपी नेता पर कथित तौर पर आरोप है कि उन्होंने प्रवासी मजूदरों से तिगुना किराया मांगा और फिर बेरहमी से पिटाई की।
बताया जा रहा है कि गुजरात के सूरत के बीजेपी नेता राजेश वर्मा ने मजदूरों से झारखंड जाने के लिए तिगुना किराया वसूला और कहा कि उन्हें ट्रेन के जरिए छोड़ा जाएगा।
जबकि ऐसी कोई ट्रेन का प्रबंध था ही नहीं। कुछ दिन बाद जब मजदूरों ने पैसे वापस मांगे तो बीजेपी नेता ने इनकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
बता दें कि राजेश वर्मा अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताता है और तस्वीरों में पार्टी के नेताओं के साथ देखा जा सकता है।
एक मजदूर ने बताया कि भाजपा नेता वर्मा ने ट्रेन टिकट के लिए झारखंड के प्रवासी श्रमिकों के एक समूह से 1 लाख से अधिक रुपये वसूल लिए थे।
और जब पैसे वापस मांगे तो कई मज़दूरों को पीटा गया ।
सूरत में सत्तारूढ़ भाजपा के प्रमुख ने इस बात से इनकार किया है कि राजेश वर्मा का बीजेपी से कोई संबंध है। और न उनको कोई ऐसी जिम्मेदारी दी गई थी। सूरत में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एम. परमार ने कहा कि राजेश वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले की जांच की जा रही है. भावना की पुकार संवाददाता