जेल में कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी गृह विभाग ने यूपी कारागार विभाग को जारी किए दिशा-निर्देश

लखनऊ 
जेल में कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी


गृह विभाग ने यूपी कारागार विभाग को जारी किए दिशा-निर्देश


20 या अधिक मामलों वाले जिलों में नए आने वाले कैदियों को अस्थाई कारागार में रखने के निर्देश


जेल में बंद कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर नेगेटिव पाए जाने पर मुख्य कारागार में भेजा जाए


जेल में पहले से बंद कैदियों को संक्रमित होने से बचाया जाए गृह विभाग भावना की पुकार संवाददाता