कुर्बान अली ने की सीएम से पत्र लिखकर बिजली का बिल माफ करने की मांग की भावना की पुकार
स्योहारा शाही मार्किट निवासी कुरबान अली पुत्र फुरकान अली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर मांग की है कि इस समय देश कोविड 19 कोरोना वायरस की चपेट में है ओर सभी देश वासी व सभी सरकारे पूरी ईमानदारी से साथ कोविड 19 कोरोना वायरस के ख़िलाव लड़ रही है दूसरे क्षेत्रो की तरह राज्य में मध्यवर्ग व्यक्ति व्यापारी दुकानदार भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ पूरी निष्ठा ओर ईमानदारी साथ निभा रहे है लॉक डाउन की वजह से मध्यवर्गीय व छोटे दुकानदार आर्थिक तंगी में झूझ रहै है अतः आपसे विनती है की मध्यवर्ग व छोटे कर्मिस्थल विधुत उपभोक्ता दुकानदार व्यपारियो के 3 माह का विधुत बिल माफ करे आपकी अति कृपा होगी
आसिफ रईस की भावना की पुकार संवाददाता