लॉकडाउन के कारण जगह-जगह फंसे दिल्लीवासियों को, वापस लाने में जुटी दिल्ली सरकार।
और इसकी शुरुआत होगी कोटा में फंसे हुए स्टूडेंट्स को वापस लाने से। दिल्ली सरकार ने स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए, सोशल डिस्टेनसिंग के मानकों को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट बस ऑपरेटर्स से, बात करके लक्ज़री बसें बुक की हैं।
क्योंकि DTC की सभी बसें CNG की है, जिनमें सोशल डिस्टेंनसिंग मुश्किल थी, इसलिए सरकार ने लक्ज़री प्राइवेट बसें कोटा भेजने की तैयारी की है।
लगभग 800 से 1000 स्टूडेंट्स वहाँ फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए 35 से 40 बसें भेजने की जरूरत होगी।