माहे रमज़ान में करे लॉकडाउन का पालन शासन प्रशासन को सहयोग दे आसिफ रईस 

माहे रमज़ान में करे लॉकडाउन का पालन शासन प्रशासन को सहयोग दे आसिफ रईस


मुक़दस रमज़ान का पाक महीना चल रहा है और देश केरोना जेसी बीमारी से जूझ रहा इस बीमारी को अगर भागना है तो लोगो को घर मे ही रहे तो सुरक्षित रह सकते है कोई ज्यादा ही आवश्यक समान की जरूरत हो तो तभी घरों से बहार निकले भावना की पुकार हिंदी समाचार पत्र के सम्पादक सचिन भारती ओर जिला बिजनोर के ब्यूरो चीफ आसिफ रईस अपने न्यूज़ पेपर के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे  पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आप की सेवा में लगा हुआ है रात दिन डियूटी कर रहे ताकि आप लोग सुरक्षित रहे पुलिस विभाग  ,डॉक्टर लोग अपने घर वालो को छोड़कर जनता की सेवा में लगे हुये है ताकि आप लोग सुरक्षित रखे आप लोगो को शासन प्रशासन का सहयोग करना चाहिए पत्रकार आसिफ रईस ने कहा कि हमारी जिला बिजनोर की पुलिस प्रशासन और डॉक्टर की टीमो ने जिस तरह केरोना जैसी बीमारी से लोगो को बचाने के लिये बोहुत प्रयास कर रहे और सफल भी हुये जैसा कि कल बिजनोर में  29 केरोना पॉजिटिव  लोगो  में से 20 लोगो की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है बहुत खुशी की बात है और बहुत गर्व की बात है हमारे डॉक्टर और पुलिस प्रशासन को इसका   सारा  को जाता है बिजनोर पुलिस ने फाइट केरोना नामक एक फ़ेसबुक पर पेज बनाया है जिस पर एसपी साहब डीएम साहब सीएमओ साहब ओर तमाम जिले के जिम्मेदार लोग समाजसेवी लोगो को केरोना फाइट नामक पेज पर लाइव आकर लोगो को समझा रहे और गाइड कर रहे एक व्यक्ति पूरे जिले या सभी जगह एक साथ नही पोहच सकता इसी लिये फेसबुक पेज से सभी  की समस्याओं का हल  समाधान कर रहे है हमें गर्व है इस पुलिस प्रशासन पर जो इस मुसीबत घड़ी में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है भावना की पुकार समाचार पत्र के संपादक ओर जिला बिजनोर के ब्यूरो चीफ आसिफ रईस  सभी  आला अधिकारियों का दिल की गहराई से शुक्रिया अदा करता है ओर आसिफ रईस ने कहा कि हमारा कस्बा स्योहारा थाना में थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह  कस्बा इंचार्ज अनिल राणा ओर तेजपाल सिंह लोग गली में गश्त ओर अपनी टीम के साथ फ्लैग मार्च कर रहे और शहर  शांति व्यवस्था बनाये रखे हुये है और  स्योहारा  नगर पालिका चेयरमैन हाजी अख्तर जलील साहब हर वार्ड में सेनेटाइज करा रहे ओर लोगो को घरों मर रहने की अपील भी कर रहे है और स्योहारा के कई सजसेवी संगठन लोगो को आवश्यक खाने पीने की सामग्री अपने स्तर से पहुंचा रहे है स्योहारा साथी  स्योहारा यूथ वेलफेयर सोसाइटी युवा युवा एकता सोसाइटी डॉक्टर दानिश कमाल अपने स्तर से तमाम गरीब लोगों की मदद कर रहे है और नजीबाबाद में नजीब हेल्पर्स क्लब की टीम लगातार प्रशासन की टीम के साथ खाने की सामग्री लोगो के घरों तक पोहचा रहे है उधर बिजनोर की चेयमैन  के पति शमशाद अहमद  बिजनोर भी  गरीब लोगों के घर राशन की किट  अपनी गाड़ियों द्वारा भिजवा रहे है शेरकोट में  पूर्व चेयरमेन शेख कमरूल इस्लाम भी गरीबो को राशन की व्यवस्था कराने में जुटे है  के उधर धामपुर में विवेक सेन  भीम आर्मी उपाध्यक्ष द्वारा लोगो को खाने के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे थे  नगीना चेयमैन शेख खलीलुर्रहमान ने भी गरीबो को राशन किट वितरण की नहटौर के युवा चेयरमैन राजा अंसारी लगातार गरीबो को राशन के समान की व्यवस्था करा रहे है  आसिफ रईस जिला ब्यूरो चीफ भावना की पुकार समाचार पत्र ने जायज़ा लिया जिले में सभी जगह हालत ठीक है


Popular posts
उत्तर प्रदेश मे आज 147 नये केस आये कुल संख्या बढ़ कर 3902 हुई, आज 107 लोग ठीक हुए कुल 2072 ठीक हुए, दो लोगो की मौत हुई अभी तक 88 लोग मर चुके है कोरोना से l
AAG विनोद शाही ने CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर पद सृजन समेत तमाम मामलों पर किया विचार विमर्श...
Image
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
लिस्ट हुई जारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ ने दिल्ली मरकज में शामिल  उत्तरप्रदेश के सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का आदेश दिया।
Image
<no title>
Image