मेरठ में खुलेगी 209 शराब की दुकानें, डीओ ने बनाई डीएम के साथ रणनीति।

बिग ब्रेकिंग न्यूज़: मेरठ में खुलेगी 209 शराब की दुकानें, डीओ ने बनाई डीएम के साथ रणनीति।


जिलाधिकारी अनिल धींगरा के आदेश पर जिले में देहात क्षेत्र की 209 शराब की दुकानों को खोला जाएगा। इनमें देसी शराब,अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें शामिल है। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को दुकानों में और बढ़ोतरी हो सकती है। जिन दुकानों को खोला जा रहा है वो देहात क्षेत्र की हैं। महानगर क्षेत्र की दुकानें अभी बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान खुलने के बाद किसी तरह की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए पहले से तैयारी की जा रही है। शराब की दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन हो इसके आदेश दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी।
बता दे की आज जिले मेे शराब की दुकान खुलने को लेकर डीएम अनिल धींगरा और आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बैठक की। जिसमें उपरोक्त निर्णय लिया गया। वहीं ये भी आदेश दिए गए की अगर कोई निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।


ये करनी होगी  दुकानों के पास व्यवस्था : 
शराब की दुकानों के आगे गोल घेरे बनाए जाएंगे। जो हर 6 फीट की दूरी पर बनाए जाएंगे। आज काफी जिलों में शराब की दुकानें खुली लेकिन वहा जबरदस्त अव्यवस्था देखी गई। इससे बचने के लिए जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने पूरी व्यवस्था की है। भीड़ के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल तैनात किए जायेगे।