मेरठ में कोरोना का कहर जारी, आज भी हुई एक व्यक्ति की मौत
मेरठ, 6 मई (प्र)। मेरठ में कोरोना का कहर तेज हो गया है। पिछले चार दिन में चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तीन दिनों में कुल 62 नए केस आ चुके हैं। मेरठ में आज बुधवार को नवीं मौत हो गई। मृतक सदर क्षेत्र के रविन्द्र पुरी का रहने वाला है।
मेरठ में चार दिन
तीन मई को 26 कोरोना पाजिटिव केस, एक मौत।
चार मई को 25 केस, बिजनौर के डाक्टर की मौत।
पांच मई को 11 केस, फेरी वाले की मौत।
छः मई को रविन्द्र पुरी के व्यक्ति की मौत। भावना की पुकार संवाददाता
मेरठ में कोरोना का कहर जारी, आज भी हुई एक व्यक्ति की मौत