प्राइवेट अस्पतालों पर दिल्ली सरकार सख्त!

प्राइवेट अस्पतालों पर दिल्ली सरकार सख्त!


दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों व क्लीनिक को चालू रख, उपचार जारी रखने के आदेश दिए हैं। कोरोना संकट के समय कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों के लिए, लोगों को न हो कोई परेशानी, इसके लिए सरकार ने ये आदेश जारी किए हैं।


प्राइवेट अस्पताल कोरोना संक्रमण का खतरा बता कर, अन्य मरीज़ों का इलाज करने में आनाकानी कर रहे थे, जिन्हें सख्ती बरतते हुए सरकार ने कहा कि, अगर मरीज का इलाज करने में आनाकानी की, तो उनका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।


दिल्ली सरकार ने सख्त रुख में कहा कि, कोरोना संकट में स्वास्थ्य सेवाएं सर्वोच्च प्राथमिकता है, ऐसे में यदि इलाज की कमी होगी तो सरकार इस करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी।