प्रवासी मजदूरों से रेल किराया वसूले जाने पर संज्ञान ले सरकार :शुभम यादव (प्रदेश सचिव प्रसपा) 

प्रकाशनार्थ व प्रसारणार्थ



प्रवासी मजदूरों से रेल किराया वसूले जाने पर संज्ञान ले सरकार :शुभम यादव (प्रदेश सचिव प्रसपा) 


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश शुभम यादव ने कहा कि प्रवासी मजदूरों से वसूले जा रहे रेल किराए का सरकार संज्ञान ले और प्रत्येक प्रवासी मजदूरों को रेल के माध्यम से तत्काल सरकार को उनके गृह जनपदों में सुरक्षित पहुंचाने का इंतजाम करें| लाकडाउन के कारण पूरे देश में करोड़ों मजदूरों का जहां रोजगार व काम धंधा छिन गया और लाकडाउन में वह पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं ऐसी दशा में सरकार को मुफ्त में उन सभी मजदूरों को उनके गृह जनपद पहुंचाना चाहिए और उनसे किसी भी प्रकार का कोई भी रेल किराया लेना निंदनीय है सरकार इसका तत्काल संज्ञान लें और समस्त मजदूरों को मुफ्त मैं उनके गृह जनपद पहुंचाएं|


मजदूरों के लिए ठोस कार्ययोजना बनाए सरकार: लाग डाउन के कारण पूरे देश में मजदूरों के करोड़ों परिवारों का काम धंधा सिंह जाने के कारण मजदूर आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में सरकार को प्रत्येक जनपद वार ऐसी ठोस कार्य योजना बनाई जानी चाहिए जिससे प्रत्येक जनपद मजदूरों को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके|