पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़, दो गौतस्कर गोली लगने से घायल, साथी गौतस्कर फरार।

मेरठ ब्रेकिंग



पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़, दो गौतस्कर गोली लगने से घायल, साथी गौतस्कर फरार।


घायल गौतस्करों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, फरार गौतस्करों की तलाश में कॉम्बिंग जारी।


घायल गौ तस्करों से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद।


पकड़े गए गौतस्कर शशिधर बिहार और नौशाद आसाम निवासी हैं।


पकड़े गए गौ तस्कर और उनके साथी  लिसाड़ी गेट इलाके से छोटा हाथी(वाहन) और कार में आवारा गौवंश उठाकर भाग रहे थे।


परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर पैंठ रोड पर हुई परतापुर पुलिस से मुठभेड़।


पशु लेकर फरार हुए बाकी साथी गौतस्करों की तलाश जारी।