राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान से आज  दिनांक 14 मई 2020 को संस्थान में लगभग 2 सप्ताह पूर्व भर्ती कोविड-19 संक्रमित 14 मरीजों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर उनको घर भेजा जा रहा है।

14 लोग हुए स्वस्थ 


राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान से आज  दिनांक 14 मई 2020 को संस्थान में लगभग 2 सप्ताह पूर्व भर्ती कोविड-19 संक्रमित 14 मरीजों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर उनको घर भेजा जा रहा है। इन 14 मरीजों में 4 महिलाऐं ऐसी भी हैं जो कोरोना से संक्रमति थी एवं जिनकी डिलिवरी भी सफलतापूर्वक संस्थान में करवायी गयी। दो महिलाओं के ऑपरेशन किये गये वहीं दो का प्रसव सामान्य हुआ।