14 लोग हुए स्वस्थ
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान से आज दिनांक 14 मई 2020 को संस्थान में लगभग 2 सप्ताह पूर्व भर्ती कोविड-19 संक्रमित 14 मरीजों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज कर उनको घर भेजा जा रहा है। इन 14 मरीजों में 4 महिलाऐं ऐसी भी हैं जो कोरोना से संक्रमति थी एवं जिनकी डिलिवरी भी सफलतापूर्वक संस्थान में करवायी गयी। दो महिलाओं के ऑपरेशन किये गये वहीं दो का प्रसव सामान्य हुआ।