राजस्थान बोर्ड का बड़ा फैसला, नहीं होंगी 10वीं की बची हुई परीक्षाएं!
देश में फैले कोरोना से बिगड़े हालातों को देखते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE Exams) का बड़ा फैसला आया है। अब राजस्थान बोर्ड की 10वीं के शेष दो पेपरों सामाजिक विज्ञान और गणित की परीक्षा नहीं ली जाएगी। हालांकि, इस बारे में अभी अंतिम निर्णय बाकि है। दरअसल कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन कब तक चलेगा इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। ऐसे में 11 लाख पंजीकृत विद्यर्थियों के लिए मौजूदा केंद्रों से दोगुने परीक्षा केंद्र बनाने होंगे जो फिलहाल गंभीरता को देखते हुए मुमकिन नजर नहीं आ रहा है। लिहाजा, बोर्ड इसका एक प्रस्ताव उच्चाधिकार प्राप्त समिति से अनुशंषा करवाकर अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को भेजेगी।
अंतिम फैसला राज्य सरकार को ही करना है।
वहीं अगर लॉकडाउन 17 मई को खुल जाता है तो 12वीं कक्षा की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं, विशेषकर विज्ञान वर्ग की परीक्षाएं 25 मई से आरंभ हो सकती हैं। यानि लॉकडाउन खत्म होने के 7 दिन के अंदर यह (RBSE Exams) परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं। और उसके 20 दिन के अंदर परिणाम जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड ने 12वी के सत्रांक जुटाने का काम जारी रखा हुआ है।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी जेईई मेंस व नीट की परीक्षाओं (RBSE Exams) काे देखते हुए 12वीं विज्ञान के पेपरों का प्राेग्राम तय किया जा रहा है। बता दें कि मंत्रालय ने ऐलान किया था कि उत्तरी-पूर्वी दिल्ली काे छाेड़कर सीबीएसई 10वीं के बाकी एग्जाम देश में कहीं नहीं लिए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा था कि 12वीं कक्षा काे लेकर फैसला जल्द लेंगे।
वहीं 10वीं बोर्ड के एग्जाम के लिए उन्होंने बुधवार काे कहा कि वे स्वयं सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं क्लास के शेष पेपर लेने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है।
राज्य के बिगड़े हालातों के चलते बोर्ड (RBSE Exams) के सामने कई तमाम चुनौतियां हैं, जिन्हें देखते हुए बोर्ड 10वीं की बाकी बची दो विषयों की परीक्षा रद्द करने का मन बना रहा है। हालांकि बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि स्टूडेंट्स के हितों के साथ कोई नुकसान नही होगा और बोर्ड नियमों के तहत उनके हितों को देखेगा