सीएम योगी ने आज थोड़ी देर पहले जम्मू कश्मीर में शहीद जवानों को नमन कर श्रद्धांजलि दी है। साथ ही शहीद आशुतोष शर्मा, बुलंदशहर के रहने वाले थे लिहाजा उनकी पत्नी और माता को 50 लाख रुपये साथ ही नौकरी देने की घोषणा की है।
40 लाख पत्नी को और 10 लाख माताजी को दिया जायेग। परिवार को नौकरी भी फई जाएगी।
पहले शहीदों को 25 लाख दिया जाता था, लेकिन अब 50 लाख दिया जायेग।