लखनऊ के चौथे चरण का कल हो सकता है एलान
सूत्रों के मुताबिक - सिर्फ गाइडलाइन्स जारी की जाएंगी, पीएम का कोई संबोधन नहीं होगा
गृह मंत्रालय की तरफ से गाइडलाइंस जारी की जा सकती है
सूत्रों के मुताबिक - lockdown4, पहले से चले आ रहे lockdown से अलग और नया होगा
Lockdown4 के केंद्र में अर्थव्यवस्था का पहिया दोबारा दौड़ाना और नागरिकों को बेसिक नियमो का पालन करते हुए अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खुद ध्यान देना होगा
केंद्र की तरफ से राज्यों को छूट दी जाएगी, ग्रीन जोन में ट्रांसपोर्टेशन और इंडस्ट्रीज के चलने को लेकर
ग्रीन जोन जिलों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस टैक्सी चलाने के लिए मंजूरी या छूट दी जा सकती है
फैक्ट्री या इंडस्ट्री को दोबारा चलाने की छूट लेकिन कामगारों और मज़दूरों को लाने ले जाने के लिए राज्य ज़रूरी व्यवस्था करें
सोशल डिस्टनसिंग और मास्क अनिवार्य
ट्रेनों को फिलहाल नहीं चलने दिया जाएगा, सिर्फ विशेष/स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन ही चलाई जाएंगी
स्पेशल ट्रेनों की संख्या और रूट में बढ़ोतरी
18 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट चलाने पर भी विचार।
सिलेक्टेड रूट पर डोमेस्टिक फ्लाइट की शुरुआत की जा सकती है । पहले चरण में फ्रीक्वेंसी कम रखी जायेगी, जिसे आने वाले दिनों या महीनों में बढ़ाया जा सकता है
हालांकि कई राज्य फिलहाल फ्लाइट सेवा को लेकर विरोध कर रहे हैं
इकनोमिक एक्टिविटी के लिए कई और दुकानों को खोलने जैसे हार्डवेयर, बाइक रिपेयर शॉप को खोलने की इजाज़त मिल सकती भावना की पुकार संवाददाता